बजट 2020-21 : महंगे होंगे कई उत्पाद

Last Updated 02 Feb 2020 02:07:40 AM IST

वित्त वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में अप्रत्यक्ष करों में वृद्धि के प्रस्ताव से कप प्लेट और रसोई में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान से लेकर, दीवार के पंखे खाद्य तेल आदि उत्पादों तक के दाम बढ़ जाएंगे।


बजट 2020-21 : महंगे होंगे कई उत्पाद

बजट प्रस्तावों से सिगरेट, तंबाकू समेत आयात किए जाने वाले उत्पाद जैसे खाद्य तेल, पंखा, टेबल, फुटवियर (जूते-चप्पल) और फर्नीचर महंगे होंगे। इसके अलावा, घर में इस्तेमाल होने वाले छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान, रोजाना जरूरत की चीजें जैसे पेन, कॉपी, हेयर ड्रायर, कूकर और फूड ग्राइंडर भी महंगे होंगे।
वहीं दूसरी ओर, शुल्क में प्रस्तावित कटौती से अखबारी कागज (न्यूजप्रिंट), खेलकूद के सामान, माइक्रोफोन सस्ते होंगे।



क्या हुआ महंगा
-बटर घी (घी), बटर ऑयल, खाद्य तेल, मूंगफली बटर (पीनट बटर)
-मट्ठा, मसलिन, मक्का, चुकंदर के बीज, कोल्ड स्टोरेज आलू
-चुइंगगम, डायटरी सोया फाइबर, आइसोलेडेट सोया प्रोटीन
-छिलके वाला अखरोट
-जूते-चप्पल, दाढ़ी बनाने वाले शेवर, हेयर क्लिप, बाल में लगाने वाली पिन, कंघी, बाल घुंघराले वाले उपकरण, हेयर रीमूवर उपकरण
-रसोई में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, बोनचाइना-मिट्टी-पोर्सलीन से बने बर्तन, वाटर फिल्टर, कांच के बर्तन
-चीनी मिट्टी या पोर्सलीन से बने सजावटी सामान
-माणिक, पन्ना, नीलम, बिना तराशे रंगीन रत्न
-ताले
-हाथ चलनी, बिजली से चलने वाले पंखे
-छोटे ब्लोअर, वॉटर हीटर, इमर्शन रॉड (पानी गर्म करने वाली छड़)
-हेयर ड्रायर और बिजली से चलने वाला प्रेस (इस्त्री)
-ग्राइंडर, ओवन, कुकर, गिल्र (खाना पकाने वाला)
-चाय और कॉफी बनाने वाली मशीन और टोस्टर
-फर्नीचर, लैंप और प्रकाश उपकरण, कीट मारने वाले उपकरण
-खिलौने, पेन-कॉपी समेत स्टेशनरी उत्पाद, कृत्रिम फूल, घंटी, मूर्ति, ट्रॉफी
-मोबाइल फोन का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेंबली, डिस्प्ले पैनल, टच एसेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर
-सरकार ने सिगरेट, हुक्का, चबाने वाली तंबाकू, खुशबू युक्त जर्दा तंबाकू पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। इससे ये उत्पाद महंगे होंगे।

ये सामान होंगे सस्ते
-अखबारी कागज (न्यूजप्रिंट) सी
-खेलकूद के सामान
-माइक्रोफोन
-इलेक्ट्रिक वाहन

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment