बजट से शेयर बाजारों में कोहराम, सेसेंक्स करीब एक हजार अंक लुढ़का

Last Updated 01 Feb 2020 03:54:00 PM IST

संसद में शनिवार को पेश 2020-21 के आम बजट में शेयर बाजारों को लिए कोई खास प्रावधान नहीं होने से कोहराम मच गया और बॉम्बे शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक करीब एक हजार अंक तक लुढ़कने के बाद फिलहाल 408 अंक नीचे है।


एनएसई का निफ्टी भी 133 अंक गिरकर 12 हजार अंक से नीचे आ गया।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स गत दिवस के 40,723.49 अंक की तुलना में 40,753.18 अंक पर मजबूत खुला और 40,905.78 अंक तक चढ़ गया, लेकिन बजट पेश होने के बाद बिकवाली के दबाव में आ गया और करीब एक हजार अंक लुढ़कर नीचे में 39,930.46 अंक तक उतर गया।

सेंसेक्स वर्तमान में 408 अंक नीचे 40,315.90 अंक पर कारोबार कर रहा है।

एनएसई का निफ्टी वर्तमान में 11,829.55 अंक पर 132.55 अंक नीचे कारोबार कर रहा है ।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment