माल्या को झटका: बैंकों को जब्त संपत्ति बेचकर रिण वसूली की मंजूरी

Last Updated 01 Jan 2020 06:59:06 PM IST

हजारों करोड़ रुपए के रिण के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को बुद्धवार को तगड़ा झटका लगा है जब धन शोधन मामलों में यहां की एक विशेष अदालत ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले समूह को माल्या की जब्त की गई संपत्तियों को नीलामी करने की अनुमति दे दी है।


विजय माल्या (फाइल फोटो)

हजारों करोड़ रुपए के रिण के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या पर विभिन्न बैंकों का ज्ञारह हजार करोड़ रुपए से अधिक का रिण है और वह देश से आर्थिक भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है।

धन शोधन रोधी कानून(पीएमएलएल) अदालत ने माल्या की संपत्ति बेचने के निर्णय पर 18 जनवरी तक की रोक लगाई है। यह रोक संबंधित पक्षों को बाम्बे उच्च न्यायालय में अपील दायर करने के लिए दिए गए वक्त के लिहाज से लगाई गई है।

माल्या के ऊपर सबसे अधिक रिण भारतीय स्टेट बैंक का है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत से कहा था कि उसे इस वसूली से कोई आपत्ति नहीं है। कारोबारी के अधिवक्ताओं की आपत्ति थी कि यह केवल रिण वसूली न्यायाधिकरण ही तय सकता है।



बैंकों के लगभग नौ हजार करोड़ रुपए का कर्ज नहीं उतारने, जालसाजी और धन शोधन मामले में माल्या वर्तमान में ब्रिटेन में मुकदमें का सामना कर रहा है।  माल्या के मामले में लंदन की अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा हुआ है और इस माह में निर्णय आ सकता है।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment