हवाई सफर हो सकता है महँगा, विमान ईंधन के दाम बढ़े

Last Updated 01 Jan 2020 03:55:29 PM IST

नये साल में रेल भाड़ा बढ़ने के बाद हवाई सफर भी महँगा होने की आशंका है क्योंकि विमान ईंधन के दाम ढाई प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये हैं।


देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत आज से 1,637.25 रुपये यानी 2.61 प्रतिशत बढ़कर 64,323.76 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुँच गयी। यह जून 2019 के बाद का उच्चतम स्तर है। इससे पहले दिसंबर में इसकी कीमत 62,686.51 रुपये प्रति किलोलीटर थी।

तेल विपणन कंपनियाँ मासिक आधार पर विमान ईंधन के दाम की समीक्षा करती हैं और हर महीने की एक तारीख से नयी कीमत लागू होती है।

कोलकाता में विमान ईंधन आज से 1,776 रुपये यानी 2.58 प्रतिशत महँगा होकर 70,588.61 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुँच गया। मुंबई में जनवरी महीने के लिए इसका मूल्य 64,529.79 रुपये तय किया गया है और इस प्रकार इसमें 2.73 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। चेन्नई में 2.80 प्रतिशत की कीमत वृद्धि के साथ एक किलोलीटर विमान ईंधन 65,619.95 रुपये का हो गया है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment