प्याज की कीमतों पर बनी हुई है सरकार की नजर : वित्तमंत्री

Last Updated 13 Dec 2019 10:59:46 PM IST

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि प्याज की कीमतों पर सरकार की नजर बनी हुई है और देश में प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है।


केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा बारिश के होने के कारण देश में प्याज की नई फसल खराब हो जाने से इसकी कीमतों में भारी इजाफा हो गया है। प्याज की कीमतों पर सरकार की नजर बनी हुई है और देश में प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में धीरे-धीरे सुधार भी आयेगा।

प्याज के दाम में वृद्धि को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि प्याज की कीमतें कुछ जगहों पर घटने लगी हैं लेकिन अभी उतनी गिरावट नहीं आई है जितनी की जरूरत है।

निर्मला सीतारमण ने कहा, "मंत्रियों का समूह हर एक या दो दिन पर प्याज की कीमतों की समीक्षा करता है और समीक्षा के बाद आयात को लेकर फैसले लिए जा रहे हैं।"



मालूम हो कि देश में प्याज की उपलब्धता कम होने के कारण कुछ जगहों पर पिछले सप्ताह खुदरा प्याज 200 रुपये किलो तक बिकने लगा था, देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में अभी भी प्याज का भाव 70-120 रुपये प्रति किलो बना हुआ है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment