अनिल अंबानी ने छोड़ा आरकाम चेयरमैन का पद

Last Updated 17 Nov 2019 12:55:33 AM IST

रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकाम) के चेयरमैन अनिल अंबानी और कंपनी के चार अन्य निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल आरकाम दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है।




अनिल अंबानी (file photo)

कर्ज के बोझ से दबी कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसके मुख्य वित्त अधिकारी मणकिंतन वी ने भी इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने कहा कि अंबानी के साथ ही छाया विरानी और मंजरी काकर ने 15 नवम्बर को कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं रायना करानी और सुरेश रंगाचर ने क्रमश: 14 नवम्बर और 13 नवम्बर को इस्तीफा दिया। आरकाम फिलहाल दिवाला प्रक्रिया में है।

सांविधिक बकाया पर उच्चतम न्यायालय के फैसले की वजह से कंपनी को अपनी देनदारियों के लिए 28,314 करोड़ रुपए का भारी-भरकम प्रावधान करना पड़ा है। इससे चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितम्बर तिमाही में कंपनी को 30,142 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है।

यह आज तक किसी भारतीय कंपनी को हुआ दूसरा सबसे बड़ा घाटा है। अंबानी कभी दुनिया के शीर्ष दस सबसे अमीरों में थे। पर आज उनकी कंपनी को बकाए को चुकाने के लिए अपनी संपत्तियों की बिक्री करनी पड़ रही है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment