भारतीय बैंकिंग सेक्टर स्थिर : आईबीआई गवर्नर

Last Updated 04 Oct 2019 05:37:49 PM IST

पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक कथित धोखाधड़ी को लेकर सवालों के घेरे में आने के कुछ दिनों बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्ति कांत दास ने शुक्रवार को कहा कि बैंकिंग प्रणाली के साथ सब ठीक है और एक घटना समग्र प्रणाली की सेहत को प्रदर्शित नहीं कर सकती है।


आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास (फाइल फोटो)

उन्होंने लोगों और जर्माकर्ताओं से कहा है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें।

दास ने कहा, "भारतीय बैंकिंग सेक्टर स्थिर बना हुआ है और अनावश्यक आतंकित होने का कोई कारण नहीं है। वास्तव में कई बार अनावश्यक अफवाहें दहशत की स्थित पैदा कर देती हैं।"

हाल ही में पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की बात सामने आई है, जिससे इसके खाताधारकों में दहशत का माहौल है।

आरबीआई के गवर्नर ने पीएमसी और लक्ष्मी विलास बैंकों से जुड़े मुद्दों को देखने के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों को गिनाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों मामलों में तेजी से कार्रवाई की गई है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment