खुशखबरी! रेलवे ने हमसफर रेलगाड़ियों से फ्लेक्सी फेयर हटाया, जुड़ेंगे स्लीपर कोच

Last Updated 14 Sep 2019 10:47:32 AM IST

यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने अपनी प्रीमियम हमसफर रेलगाड़ियों से फ्लेक्सी फेयर योजना को हटा दिया है।


साथ ही इन रेलगाड़ियों में शयनयान श्रेणी के कोच लगाने का भी निर्णय किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

यह राहत 35 जोड़ी हमसफर रेलगाड़ियों के लिए है जिनमें फिलहाल केवल एसी- तीन श्रेणी के कोच लगे होते हैं।

हमसफर रेलगाड़ियों में तत्काल टिकट किराया भी घटाया गया है। इनकी कीमत अब मूल किराये के 1.5 गुना की बजाए 1.3 गुना होगी। इसका अर्थ है कि हमसफर रेलगाड़ियों में तत्काल किराया अन्य मेल, एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के सामान्य तत्काल नियमों के बराबर कर दिया गया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

 

रेलवे द्वारा एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव श्रेणी की सीटिंग वाली कुछ रेलगाड़ियों में 25 फीसदी तक छूट दिए जाने की घोषणा करने के बाद यह कदम उठाया गया है। इन रेलगाड़ियों में शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर और इंटरसिटी रेलगाड़ियां शामिल हैं।

रेलवे ने मालवाहक क्षेत्र में भी कई छूट की घोषणा की। आनंद विहार- इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस में शुक्रवार को चार शयनयान श्रेणी के कोच जोड़ दिए गए।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment