जेट एयरवेज के शेयर 52 प्रतिशत गिरे

Last Updated 18 Jun 2019 04:12:30 PM IST

जेट एयरवेज के ऋणदाताओं ने ठप पड़ी इस विमानन कंपनी के विरुद्ध दिवालयापन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे जेट एयरवेज का शेयर 52 प्रतिशत गिर गया।


जेट एयरवेज का शेयर 52 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 32.25 प्रति शेयर पर पहुंच गया था। अपराह्न् 1.41 बजे, जेट का शेयर 30.25 या 44.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.05 प्रति शेयर पर ट्रेंड कर रहा था।

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाली बैंकों के समूह ने सोमवार को कहा, "हमने आईबीसी के तहत इसका हल निकालने का फैसला किया है, क्योंकि इसके लिए केवल एक सशर्त बोली प्राप्त हुई और सेबी से निवेशकों के छूट के लिए और सभी लेनदारों की समस्या का समाधान आईबीसी के तहत ही संभव है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 8500 करोड़ ऋण के अलावा, विमानन कंपनी के ऊपर लगभग 25,000 करोड़ रुपये का ऋण है, जिसमें संचालन लेनदारों का बकाया भी शामिल है।

जेट एयरवेज ने खराब वित्तीय हालत के बाद 17 अप्रैल को अपने सभी संचालन को बंद कर दिया था।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment