ईडी ने ब्रिटेन की एजेंसियों से वाड्रा की संपत्तियों का ब्योरा मांगा

Last Updated 07 Jun 2019 07:00:29 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। उसने ब्रिटेन की अपनी समकक्ष एजेंसियों से वहां स्थित आधा दर्जन से अधिक संपत्तियों तथा संबंधित वित्तीय लेनदेन का ब्योरा साझा करने का आग्रह किया है।


रॉबर्ट वाड्रा (file photo)

निदेशालय का दावा है कि ये संपत्तियां शोधित धन से खरीदी गईं और ये वाड्रा से जुड़ी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन संपत्तियों को खरीदने के लिए इस्तेमाल किए गए धन के प्रवाह का खुलासा करने के लिए कुछ देशों की वित्तीय खुफिया इकाइयों से भी मदद मांगी है।

उन्होंने कहा कि एजेंसी लंदन और आसपास के क्षेत्रों में स्थित इन अचल संपत्तियों को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अनंतिम रूप से कुर्क करने के लिए एक ब्लू¨पट्र तैयार कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा से ईडी लंदन के 12, ब्रायंस्टन स्क्वेयर स्थित 19 लाख ब्रिटिश पाउंड मूल्य की संपत्ति के संबंध में कई बार पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी का दावा है कि यह वाड्रा की संपत्ति है। एजेंसी के पास सबूत हैं कि ब्रिटेन में कुछ और संपत्तियां वाड्रा से जुड़ी हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment