दुनिया की प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं में भारत को 43वीं रैंक, एक पायदान चढ़ा

Last Updated 29 May 2019 11:54:33 AM IST

दुनिया की प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं की रैंकिंग में भारत ने इस साल एक स्थान की छलांग लगाई और 43वें स्थान पर पहुंच गया।


प्रतिकात्मक फोटो

भारत ने कारोबार प्रतिस्पर्धा के मामले में एक स्थान की छलांग लगाई और 43वें स्थान पर पहुंच गया।

सिंगापुर ने अमेरिका को पछाड़ पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। एक वैश्विक अध्ययन में इसकी जानकारी मिली है।    

आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धिता रैकिंग के अनुसार, पिछले साल भारत 44वें और सिंगापुर तीसरे स्थान पर था। पिछले साल शीर्ष पर रहा अमेरिका इस बार तीसरे स्थान पर आ गया। दूसरे स्थान पर हांगकांग रहा।    

अर्थशास्त्री प्रतिस्पर्धा को किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की दीर्घकालिक स्थिति के लिये काफी महत्वपूर्ण मानते हैं। इससे कंपनियों को टिकाऊ वृद्धि हासिल करने, रोजगार के अवसर सृजित करने तथा अंतत: नागरिकों के कल्याण को विस्तृत करने में मदद मिलती है।    

अध्ययन में कहा गया है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र विश्व का अगुवा बनकर उभरा है। इस क्षेत्र की 14 में से 11 अर्थव्यवस्थाएं या तो सुधर रही हैं या पुरानी स्थिति पर टिकी हुई हैं।    
इस अध्ययन के अनुसार, वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में तेज वृद्धि, कंपनी कानून में सुधार तथा शिक्षा पर खर्च बढने के कारण भारत प्रतिस्पर्धिता में रैकिंग सुधारने में सफल हुआ हैं     इससे पहले भारत 2017 में 45वें तथा 2016 में 41वें स्थान पर था।     

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment