शेयर बाजार में मंगलवार को भी उत्साह, शुरुआती कारोबार में 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Last Updated 21 May 2019 11:26:52 AM IST

मोदी सरकार के एक बार फिर सत्ता में लौटने की उम्मीदों को लेकर शेयर बाजार में उत्साह मंगलवार को भी जारी रहा।


प्रतिकात्मक फोटो

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मंगलवार को 200 अंक और चढकर 39,565.82 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।       

बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 205.24 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढकर 39,557.91 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।    

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.90 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढकर 11,877.15 अंक को छू गया।       

आम चुनाव के लिये मतदान समाप्त होने के बाद रविवार को जारी सर्वेक्षणों में मोदी सरकार के फिर से सत्ता में लौटने के पूर्वानुमान सामने आने के बाद सोमवार को भी बाजार में जोरदार तेजी रही। इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,421.90 अंक यानी 3.75 प्रतिशत बढकर 39,352.67 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 421.10 अंक यानी 3.69 प्रतिशत बढकर 11,828.25 अंक पर बंद हुआ।     

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज आटो, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, वेदांता, एक्सिस बेंक और एशियन पेंट्स में 2.21 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई।       

दूसरी तरफ टाटा मोटार्स, यस बैंक, भारतीय एयरटेल, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, इन्फोसिस, ओएनजीसी और टीसीएस में 3.18 प्रतिशत तक की गिरावट रही।    

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment