नेस वाडिया को मादक पदार्थ रखने पर जापान में दो साल जेल की सजा

Last Updated 30 Apr 2019 03:55:16 PM IST

वाडिया समूह के चैयरमैन नुस्ली वाडिया के बड़े बेटे नेस वाडिया को जापान की एक अदालत ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई है, हालांकि यह सजा पांच वर्ष के लिए लंबित है।


नेस वाडिया (फाइल फोटो)

फायनेंशियल टाइम्स के मुताबिक 283 वर्ष पुराने वाडिया समूह के वारिस और किंग्स इलेवन क्रिकेट टीम के सह मालिक नेस वाडिया को मार्च माह में उत्तरी जापान में होक्काईडो के न्यू चिंटोस हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।

अखबार ने जापानी सरकारी प्रसारक एनएचके की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जिस समय वाडिया हवाई अड्डे पर उतरे तो खोजी कुत्तों ने उन्हें देखकर जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली तो उनकी पैंट में 28 ग्राम मादक पदार्थ पाउडर बरामद किया गया।

वाडिया ने मादक पदार्थ होने की बात को स्वीकार कर लिया था और यह भी कहा था कि यह उनके निजी इस्तेमाल के लिए था।

वाडिया को 20 मार्च को दोषी ठहराया गया था और इससे पहले उन्होंने कुछ समय हिरासत में गुजारा था। साप्पारो की जिला अदालत ने उन्हें दो वर्ष कैद की सजा सुनाई और यह सजा पांच वर्ष तक रहेगी।
 

वार्ता
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment