चिदंबरम बोले- भाजपा सरकार की गलत नीतियों ने तोड़ी कंपनियों की रीढ़

Last Updated 03 Apr 2019 12:12:11 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण कंपनियों को दिवाला एवं ऋणशोधन प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

चिदंबरम ने कहा कि डिफॉल्टरों के बारे में उच्चतम न्यायालय के निर्णय से विपक्ष की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जारी कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) से संबंधित हर मामले में एक ही तरीका अपनाने के भाजपा सरकार के रवैये की भी आलोचना की गयी है।    

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा सरकार की गलत नीतियों ने इस्पात, बिजली और कोयला कंपनियों की रीढ तोड़ दी है। सरकार के गलत रुख ने इन कंपनियों को दिवाला एवं ऋणशोधन की प्रक्रिया से गुजरने पर मजबूर किया है। आज उच्चतम न्यायालय के निर्णय से हमें जीत मिली है।’’    



उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को एक फैसले में रिजर्व बैंक के उस परिपत्र को रद्द कर दिया जिसमें कर्ज की किश्तें लौटाने में एक दिन की भी चूक पर कंपनी को दिवालिया घोषित करने का प्रावधान है। 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment