फेसबुक ने कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े 687 पेज, खाते हटाए

Last Updated 02 Apr 2019 05:55:18 AM IST

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने फर्जी एकाउंट और स्पैम के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई के तहत कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल से जुड़े कुल 687 पेज और एकाउंट हटा दिए हैं।


फेसबुक ने कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े 687 पेज, खाते हटाए

कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
फेसबुक ने कहा कि इन पेज और एकाउंट को ‘फर्जी खबर’ चलाने के लिए नहीं, बल्कि ‘स्पैम’ संदेशों के प्रसार और इनके माध्यम से आपस में तालमेल के साथ ‘प्रमाणहीन व्यवहार’ करने के कारण हटाया गया है। इसके अलावा कंपनी ने पाकिस्तान में शुरू किए गए 103 पेज, समूह और एकाउंट्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम के मंच से हटाया है। फेसबुक में साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नैथेनियल ग्लेइशर ने कहा कि फेसबुक ने 687 पेजों और खातों को हटाया है।

इनमें से अधिकतर को उसकी स्वचालित प्रणाली ने पहचान करके हटाया गया है। ये सभी पेज भारत में ‘आपसी तालमेल से प्रमाणहीन व्यवहार करते पाए गए’ और ये सभी कांग्रेस के आईटी सेल से जुड़े व्यक्तियों के खाते हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment