स्पाइसजेट की 30 से ज्यादा उड़ानें गुरुवार को रहेंगी रद्द

Last Updated 14 Mar 2019 05:34:02 AM IST

बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध के बाद गुरुवार को किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट की 30 से ज्यादा उड़ानें रद्द रहेंगी।


स्पाइसजेट की 30 से ज्यादा उड़ानें गुरुवार को रहेंगी रद्द

नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), स्पाइसजेट तथा अन्य विमान सेवा कंपनियों ने साथ एक बैठक की। इसमें यात्रियों की असुविधा यथासंभव कम करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। उल्लेखनीय है कि भारतीय एयरलाइनों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सभी 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन बुधवार शाम चार बजे के बाद से रोक  दिया गया।

खरोला ने बताया कि प्रतिबंध संबंधी डीजीसीए के आदेश के बाद स्पाइसजेट के 12 बोइंग 737 मैक्स-8 विमान परिचालन से बाहर हो गए हैं। इससे बुधवार को उसकी 14 उड़ानें रद्द हुईं। वास्तविक चुनौती गुरुवार को सामने आएगी जब 30 से 35 उड़ानें रद्द होंगी। स्पाइसजेट ने आश्वासन दिया है कि वह सभी प्रभावित उड़ानों के यात्रियों को अपनी ही उड़ानों में जगह देने की कोशिश करेगी। लेकिन, अन्य विमान सेवा कंपनियों से भी जरूरत पड़ने पर इसमें सहयोग करने के लिए कहा गया है।

एजेंसियां
नई दिल्ली/मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment