WPI: मंहगाई ने दिया झटका, फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़कर हुई 2.93 फीसदी

Last Updated 14 Mar 2019 01:18:36 PM IST

देश की थोक मूल्यों पर आधारित वार्षिक महंगाई दर फरवरी में बढ़कर 2.93 फीसदी हो गई। यह साल 2018 के इसी महीने में 2.74 फीसदी रही।


थोक महंगाई दर बढ़कर हुई 2.93 फीसदी (फाइल फोटो)

ईंधन, बिजली एवं प्राथमिक वस्तुओं की कीमतें बढने से फरवरी महीने में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढकर 2.93 प्रतिशत पर पहुंच गयी। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी।      

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 2.76 प्रतिशत थी।      

पिछले साल फरवरी माह में यह 2.74 फीसदी थी।      

आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर जनवरी के 3.54 प्रतिशत की तुलना में फरवरी में बढकर 4.84 प्रतिशत पर पहुंच गयी। प्राथमिक वस्तुओं में आलू, प्याज, फल और दूध जैसे रसोई के आवश्यक सामान शामिल हैं।      

इस दौरान ईंधन एवं बिजली की मुद्रास्फीति 2.23 प्रतिशत बढ गयीं। जनवरी महीने में इसमें 1.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment