महंगाई बढ़ी, उद्योगों में सुस्ती

Last Updated 13 Mar 2019 05:59:44 AM IST

फरवरी माह में खुदरा महंगाई की दर चार माह के उच्च स्तर पर जा पहुंची है। दूसरी तरफ देश के औद्योगिक उत्पादन में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।


महंगाई बढ़ी, उद्योगों में सुस्ती

फरवरी माह में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.57 फीसद हो गई जबकि औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर लुढ़ककर 1.7 फीसद पर आ गई है।
मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य पदाथरे के दाम बढ़ने से फरवरी महीने में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 2.57 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह इसका चार माह का उच्चस्तर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर जनवरी 2019 में 1.97 प्रतिशत तथा फरवरी, 2018 में 4.44 प्रतिशत थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति शून्य से 0.66 प्रतिशत नीचे रही। हालांकि, यह जनवरी में शून्य से 2.24 प्रतिशत नीचे के मुकाबले मजबूत हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों पर फैसला करते समय खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर गौर करता है।

औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर जनवरी में घटकर 1.7 प्रतिशत पर आ गई। एक साल पहले समान महीने में यह 7.5 प्रतिशत थी। जनवरी में आईआईपी में हुई 1.7 फीसद की  वृद्धि में 23 उद्योग समूहों में से सिर्फ 11 समूहों का योगदान है। जनवरी 2019 में खनन के उत्पादन में 3.9 प्रतिशत, विनिर्माण में 1.3 प्रतिशत और बिजली में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आंकड़ों में बताया गया है कि जनवरी 2019 के दौरान खाद्य उत्पादन के समूह में सर्वाधिक 17 प्रतिशत, परिधान समूह में 16.4 प्रतिशत और प्रिटिंग एवं रिकार्डेड मीडिया के पुन: उत्पादन समूह में 10.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  इसी माह में फर्नीचर उत्पादन में सर्वाधिक 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। फैब्रिकेटेड धातु उत्पाद में 9.0  फीसद और कागज उत्पाद में 6.4 प्रतिशत की कमी आई है।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment