नीरव मोदी को लेकर मीडिया की रिपोर्ट निराधार: ईडी

Last Updated 13 Mar 2019 05:11:38 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीडिया की उस रिपोर्ट को निराधार बताया है जिसमें कहा गया था कि ब्रिटेन के सीरियस फाड्र ऑफिस ने गत वर्ष मार्च महीने में ही भारतीय अधिकारियों को भगोड़े नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की सूचना दी थी।


नीरव मोदी (file photo)

ईडी ने मीडिया की रिपोर्ट को गलत करार देते हुए मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन के अधिकारियों की ओर से गत वर्ष मार्च में अथवा उसके बाद नीरव के ब्रिटेन में होने को लेकर औपचारिक या अनौपचारिक जानकारी नहीं मिली थी। 

नीरव मोदी की ब्रिटेन में मौजूदगी की सूचना के बाद ईडी द्वारा उसके प्रत्यार्पण तथा उससे जुड़े मामलों में कोई कदम नहीं उठाने को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए ईडी ने इस संबंध में उसके द्वारा उठाये गए कदमों की जानकारी दी और कहा कि ब्रिटिश अधिकारियों ने गत वर्ष मार्च में या उसके बाद नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने को लेकर कोई सूचना नहीं दी थी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment