वाराणसी से नई दिल्ली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’

Last Updated 28 Jan 2019 01:21:27 AM IST

वाराणसी से नई दिल्ली के बीच जल्द चलने वाली ट्रेन 18 का नामकरण कर दिया गया है। इसका नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रखा गया है।


वाराणसी से नई दिल्ली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’

हालांकि अभी ट्रेन की शुरुआती तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन यह जरूर माना जा रहा है कि फरवरी में ट्रेन का शुभारंभ हो जाएगा। यह तेज रफ्तार चलने वाली ट्रेन सेट है। इसमें कोई इंजन नहीं लगा है, लेकिन इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां घोषणा की और कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। चेन्नई स्थित इंटीगल्र कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में निर्मित ट्रेन 18 मात्र 18 महीने में तैयार की गयी है। इसके निर्माण पर करीब सौ करोड़ रुपये की लागत आयी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तेज रफ्तार ट्रेन 18 देश के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ेंगी। यहां तक ट्रेन 18 तमिलनाडु में भी चलेगी। वास्तव में आईसीएफ में ट्रेन 18 का एक रैक तैयार होने के बाद इसे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलाने की तैयारी की जा रही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment