बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर Rs120 सस्ता

Last Updated 01 Jan 2019 01:04:54 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों में कमी और अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने से लगातार दूसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर के भाव में भारी गिरावट आई है।


बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर Rs120 सस्ता

गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 120.50 रुपए और सब्सिडी वाला 5.91 रुपए सस्ता हुआ है।

देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कापरेरेशन की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई। नई दरें एक जनवरी से लागू हो जाएंगी। कीमत में कमी के बाद गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 809.50 रुपए की तुलना में 689 रुपए का हो गया है।

सरकार एक वित्त वर्ष के दौरान रसोई गैस उपभोक्ता को 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराती है। इससे अधिक मांग रहने पर उपभोक्ता को गैर सब्सिडी वाले दाम अदा करने होते हैं। इंडियन आयल ने सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी 5.91 रुपए सस्ता किया है। अब यह 500.90 रुपए की तुलना में 494.99 रुपए का मिलेगा।

नवम्बर 2018 में गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोतरी हुई थी। पहले इसे 879 रुपए से बढ़ाकर 939 रुपए का किया गया था और सात नवम्बर को दामों में फिर 3.50 रुपए की वृद्धि की गई थी। दिसम्बर में दाम 942.50 रुपए की तुलना में 133 रुपए घटकर 809.50 रुपए रह गए थे। इस प्रकार दो माह के दौरान गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 253.50 रुपए पचास पैसे सस्ता हुआ है।

सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर के दाम नवम्बर में दो बार बढ़ाए गए । पहली बार एक नवम्बर को दिल्ली में दाम 502.40 रुपए से बढ़ाकर 505.34 रुपए और फिर सात नवम्बर को 507.42 रुपए किए गए। दो माह में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 12.43 रुपए कम हुआ है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment