होली के मौके पर बैंक कर्ज हुआ महंगा

Last Updated 02 Mar 2018 02:32:25 AM IST

भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने होली के मौके पर आवास और वाहन ऋण लेने वालों को झटका दिया है.


बैंक कर्ज हुआ महंगा

स्टेट बैंक ने अपनी एमसीएलआर में 0.25 फीसद और पंजाब नेशनल बैंक ने 0.15 फीसद की वृद्धि कर दी है. बैंकों के इस फैसले से आवास और वाहन ऋण समेत सभी कर्ज महंगे हो जाएंगे. नई दरें तुरंत प्रभावी हो गई हैं.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बृहस्पतिवार को एमसीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है.

इससे वाहन तथा आवास ऋण लेने वालों पर बोझ बढ़ेगा. एमसीएलआर (सीमांत लागत ऋण दर) वह दर है जिसके आधार पर बैंक विभिन्न ऋणों के लिए ब्याज दर तय करते हैं.

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बृहस्पतिवार से तीन साल के ऋण पर एमसीएलआर 8.10 प्रतिशत की जगह 8.35 प्रतिशत कर दिया गया है.
 

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment