खुशखबरी! होली से पहले रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
होली से ठीक एक दिन पहले सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है. सरकार ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कटौती के साथ-साथ सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटा दिए हैं.
![]() |
बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर आज से 47 रुपये और सब्सिडी वाला 2.52 रुपये सस्ता हो गया.
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाला 14.2 किलोग्राम का बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 1 मार्च से 689 रुपये का मिलेगा. पहले इसकी कीमत 736 रुपये थी.
घरेलू इस्तेमाल का सब्सिडी वाला रसाई गैस सिलेंडर आज से 495.63 रुपये की जगह 493.09 रुपये का मिलेगा.
वाणिज्यिक इस्तेमाल वाला 19 किलोग्राम का सिलेंडर भी 78.50 रुपये सस्ता हुआ है. इसकी कीमत 1,308.50 रुपये से घटकर 1,230 रुपये हो गयी है.
वहीं विमान ईंधन की कीमतों में वृद्धि की गयी है. दिल्ली में घरेलू एयरलाइंस के लिए विमान ईंधन 542 रुपये प्रति किलोलीटर महंगा हुआ है. आज से इसकी कीमत 61,681 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है. पहले यह 61,139 रुपये प्रति किलोलीटर था.
| Tweet![]() |