PNB घोटाला : प्रवर्तन निदेशालय ने की मेहुल चौकसी समूह की 1,217 करोड रुपये की संपत्तियां कुर्क

Last Updated 01 Mar 2018 12:27:05 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक धोखाधडी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गीतांजलि जेम्स और इसके प्रवर्तक मेहुल चौकसी की 41 संपत्तियों को कुर्क किया है जिनकी कीमत 1,200 करोड रुपये से अधिक है.


मेहुल चोकसी की 1217 करोड़ की संपत्ति जब्त

निदेशालय ने इस मामले में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) रोकथाम अधिनियम के तहत संपत्तियों की कुर्की के अस्थायी आदेश दिए हैं.
 
इन संपत्तियों में मुंबई के 15 फ्लैट और 17 कार्यालय परिसर, कोलकाता का एक मॉल, अलीबाग में चार एकड का फार्म हाउस और नासिक, नागपुर, पनवेल और तमिलनाडु के विलिपुरम में कुल 231 एकड के भूखंड शामिल हैं.
 
निदेशालय ने बताया कि हैदराबाद के रंगा रेड्डी जिले में भी 170 एकड के एक पार्क को कुर्क किया गया है जिसकी कीमत 500 करोड रुपये से ऊपर है.


 
निदेशालय ने बताया कि चौकसी के नियंतण्रवाली कुल 41 संपत्तियां जब्त की गई हैं जिनकी कुल अनुमानित लागत 1,217.2 करोड रुपये है.
 
उल्लेखनीय है कि चौकसी और उनके रिश्तेदार नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ लगभग 12,000 करोड रुपये की कथित धोखाधडी करने का आरोप है.
 
इस मामले में निदेशालय समेत अन्य कई एजेंसियां जांच कर रही हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment