एयरसेल होगी दिवालिया!

Last Updated 01 Mar 2018 03:07:12 AM IST

दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने बुधवार को कहा कि उसने दिवाला प्रक्रिया के लिए आवेदन किया. कंपनी का कहना है कि ‘भारी वित्तीय दबाव वाले’ उद्योग में वह ‘संकट के दौर’ से गुजर रही है इसलिए यह आवेदन किया गया है.


दूरसंचार कंपनी एयरसेल (file photo)

एक नई कंपनी के ‘विध्वंसकारी’ आगमन के बाद कड़ी प्रतिस्पर्धा, कानूनी व नियामकीय चुनौतियों व बढ़ते घाटे के चलते कंपनी की ‘साख व कारोबार पर काफी नकारात्मक असर’ पड़ा.

कंपनी का कहना है कि निदेशक मंडल (कारपोरेट डेब्ट) ने आज ऋण शोधन व दिवाला संहिता 2016 की धारा 10 के तहत एयरसेल सेल्यूलर, डिशनेट वायरलेस, एयरसेल लिमिटेड के लिए कारपोरेट ऋण शोधान समाधान प्रविया शुरू करने का आवेदन किया है.

यह आवेदन मुंबई में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण एनसीएलटी में किया गया है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment