आयकर विभाग ने 22 करोड़ के आभूषण जब्त किए

Last Updated 20 Feb 2018 03:33:29 AM IST

आयकर विभाग ने मुंबई में गीतांजलि समूह व इसके प्रवर्तक मेहुल चोकसी की सात संपत्तिया जब्त कीं. प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी के मुंबई स्थित आवास की तलाशी ली.


(File photo)

पंजाब नेशनल बैंक के 11,400 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में एजेंसी द्वारा धन शोधन के लिए की जा रही जांच के तहत पांचवे दिन भी छापेमारी जारी रही. ईडी के अधिकारी नीरव मोदी के दक्षिणी मुंबई के वर्ली स्थित समुद्र महल बंगले पर पहुंचे और परिसर की तलाशी ली.

अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी व उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को 22 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं. वहीं आयकर विभाग ने सात संपत्तियों को कुर्क किया है तो सीबीआई ने उसकी कंपनी के चार वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की.

केंद्रीय सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी ने 11,400 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में पीएनबी व वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. प्रवर्तन निदेशालय के मुखिया कर्नल सिंह भी पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मनी लांड्रिंग निरोधक जांच के सिलसिले में मुंबई गए हैं, जोकि इसी एजेंसी की विशेष टीम कर रही है.

इस मामले में पहले जब्त किए गये रत्न व आभूषणों का कुल मूल्य 5,671 करोड़ रुपए है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment