एयर इंडिया में 400 ठेका कर्मियों की नौकरी गई

Last Updated 09 Jan 2018 01:50:01 AM IST

एयर इंडिया ने अनुबंध पर काम कर रहे 400 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.


एयर इंडिया में 400 ठेका कर्मियों की नौकरी गई

इन कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद ठेके पर रखा गया था. सरकार एयर इंडिया में विनिवेश की तैयारी में लगी है.

इन कर्मचारियों को गैर-तकनीकी कार्यों  के लिए रखा गया था. एयरलाइन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है. इससे पहले, अगस्त में इसी प्रकार का आदेश जारी किया गया था.

उस आदेश में हाल में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को नौकरी पर लेने के साथ पूर्व कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने के लिये अनुबंध के नवीनीकरण के प्रस्ताव पर रोक लगा दिया गया था.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एयर इंडिया के विनिवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी और एयरलाइन में हिस्सेदारी बिक्री के लिये अंतर-मंत्रालयी समिति गठित की.

कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) के पांच जनवरी को जारी परिपत्र के अनुसार, सीएमडी (चेयरमैन और प्रबंध निदेशक) ने गैर-तकनीकी कार्यों (पायलट सेवा इंजीनियर आदि को छोड़कर) में लगे सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुबंध को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्देश दिया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता जीपी राव ने इसकी पुष्टि की है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment