नये रिकॉर्ड के साथ सेंसेक्स ने 2017 को कहा अलविदा

Last Updated 29 Dec 2017 05:03:18 PM IST

बीएसई के सेंसेक्स ने साल के आखिरी कारोबारी दिवस पर 208.80 अंक चढ़कर 34,056.83 अंक के नये रिकॉर्ड के साथ 2017 को अलविदा कहा.


(फाइल फोटो)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.80 अंक की तेजी के साथ 10,530.70 अंक पर बंद हुआ जो इसका अब तक का दूसरा उच्चतम बंद स्तर है.

घरेलू शेयर बाजार के लिए यह साल 2014 के बाद सबसे अच्छा रहा. पिछले साल 26,626.46 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स इस साल 27.91 प्रतिशत चढ़कर 34,056.83 अंक पर पहुंच गया. इस प्रकार इसमें 7,430.37 अंक की बढ़त देखी गयी. निफ्टी पिछले साल 30 दिसंबर को 8,185.80 अंक पर बंद हुआ था. इस प्रकार इस साल यह 28.65 प्रतिशत यानी 2,344.90 अंक चढ़ा है.

दोनों सूचकांकों में इससे बड़ी तेजी 2014 में देखी गयी थी जब सेंसेक्स 29.89 प्रतिशत और निफ्टी 31.39 प्रतिशत चढ़ा था. 2015 में सेंसेक्स 5.03 प्रतिशत और निफ्टी 4.06 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट में रहा था जबकि पिछले साल इनमें क्रमश: 1.95 प्रतिशत और 3.01 प्रतिशत की तेजी रही थी.

मझौली और छोटी कंपनियों के लिए भी यह साल 2014 के बाद सबसे बेहतरीन रहा. बीएसई का मिडकैप इस साल 48.13 प्रतिशत यानी 5,791.06 अंक चढ़कर 17,822.40 अंक पर बंद हुआ. पिछले साल 30 दिसंबर को यह 12,031.34 अंक पर बंद हुआ था. स्मॉलकैप 59.64 प्रतिशत यानी 7,184.59 अंक की वार्षिक बढ़त के साथ 19,230.72 अंक पर पहुंच गया. यह पिछले साल 12,046.13 अंक पर बंद हुआ था.

मजबूत निवेश धारणा और विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच दूरसंचार और पावर सेक्टर ने आज बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया. बीएसई के 20 समूहों में तेल और गैस, धातु और ऊर्जा को छोड़कर अन्य 17 समूहों के सूचकांक हरे निशान में रहे. दूरसंचार में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की तेजी रही. पावर समूह का सूचकांक भी तरकीबन डेढ़ फीसदी चढ़ा.

सेंसेक्स 41.36 अंक की बढ़त में 33,889.39 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा. इसके बाद बाजार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिन चढ़ने के साथ-साथ सेंसेक्स का ग्राफ भी स्थिर गति से ऊपर की ओर बढ़ता रहा. कारोबार की समाप्ति से पहले 34,086.05 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद गत दिवस की तुलना में 0.62 प्रतिशत यानी 208.80 अंक चढ़कर 34,056.83 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स ने सर्वाधिक तीन प्रतिशत मुनाफा कमाया. एक्सिस बैंक और टीसीएस के शेयर तकरीबन पौने तीन प्रतिशत चढ़े. वहीं, डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर 0.70 फीसदी से ज्यादा टूटे.

निफ्टी भी 14.45 अंक की तेजी के साथ 10,492.35 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान 10,488.65 अंक के दिवस के निचले और 10,538.70 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.50 प्रतिशत यानी 52.80 अंक की बढ़त में 10,530.70 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की 50 कंपनियों में से 32 के शेयर हरे और शेष 18 के लाल निशान में बंद हुये.

बीएसई में कुल 2,973 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ. इनमें 1,573 में लिवाली और 1,199 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 201 के शेयर अपरिवर्तित बंद हुये. बड़ी कंपनियों के साथ मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों का विश्वास बना रहा. बीएसई का मिडकैप 0.74 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.64 प्रतिशत की मजबूती में रहा.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment