आरकॉम की मोबाइल कारोबार आस्तियों को खरीदेगी रिलायंस जियो

Last Updated 28 Dec 2017 09:49:49 PM IST

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के स्पेक्ट्रम, मोबाइल टावर व आप्टिकल फाइबर नेटवर्क सहित अन्य मोबाइल कारोबारी आस्तियों को खरीदने का सौदा किया.




मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी (फाइल फोटो)

इस सौदे को मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. आरकॉम लगभग 45,000 करोड़ रुपये के भारी बोझ से दबी है और लंबे समय से इसे चुकाने के प्रयासों में जुटी है.

रिलायंस जियो ने एक बयान में इस सौदे की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि उसने इस बारे में एक निश्चित समझौता किया है.

जियो के बयान में कहा गया है कि जियो या उसकी नामित इकाइयां इस सौदे के तहत आरकॉम व उसकी सम्बद्ध इकाइयों से चार श्रेणियों -टावर, आप्टिक्ल फाइबर केबल नेटवर्क, स्पेक्ट्रम व मीडिया कनवर्जेस नोड्स (एसीएन) आस्तियां खरीदेगी.

जियो का कहना है उक्त आस्तियां रणनीतिक महत्व की हैं और इससे जियो द्वारा वायरलैस व फाइबर टु होम तथा उद्यम सेवाओं की बड़े पैमाने पर शुरुआत में मदद मिलेगी.



इस सौदे के बारे में सरकार व नियामकीय प्राधिकारों से मंजूरी ली जानी है.  जियो का कहना है कि आरकॉम की आस्तियों के अधिग्रहण की प्रक्रिया उद्योग जगत के विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र समूह की निगरानी में हुआ और दो दौर की निविदा प्रक्रिया में जियो सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है.

उल्लेखनीय है कि ऋण बोझ से दबी आरकॉम ने कर्जदारों के साथ एक नये सौदे को अंतिम रूप देने की घोषणा इसी मंगलवार को की थी. उसने कहा था कि नयी व्यवस्था के तहत वह आस्तियों की बिक्री से लगभग 40,000 करोड़ रुपये जुटाएगी.

अनिल अंबानी ने कहा था कि इस पुनरोद्धार योजना को उस चीनी बैंक का समर्थन भी है जिसने कंपनी को 1.8 अरब डालर का कर्ज चुकाने में असफलता के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में घसीटा था.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment