LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती से बनेगी बात

Last Updated 11 Mar 2024 12:56:19 PM IST

महिला दिवस (Women's Day) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने महिलाओं को तोहफा दिया। इसका ऐलान एक्स यानी ट्विटर की पोस्ट के जरिए किया।


LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती से बनेगी बात

मोदी ने लिखा-‘महिला दिवस के अवसर पर हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सौ रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा।’

कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार की कैबिनेट उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर सब्सिडी राहत एक साल के लिए बढ़ा चुकी है। इसके अंतर्गत तीन सौ रुपये प्रति सिलेंडर राहत मिलती है। इसके दायरे में तकरीबन दस लाख लाभार्थी आते हैं जिन्हें साल भर में बारह सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलती है। अब इन्हें गैस सिलेंडर 603 रुपये में प्राप्त होगा। इससे सरकार पर बारह हजार करोड़ रुपये का भार आएगा। इस तोहफे के बाद सबको सौ रुपये कम में गैस सिलेंडर मिलना शुरू हो गया।

बिना सब्सिडी वाले चौदह किलो के गैस सिलेंडर की कीमत अब तक दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और पटना में 1001 रुपये थी जो अब क्रमश: 803, 829 और 901 रुपये हो गई है। एक मार्च, 2023 को गैस सिलेंडर का दिल्ली में दाम 1103 रुपये था जिसे बाद में दो सौ रुपये सस्ता किया गया था। घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों से मध्यवर्गीय भी परेशान रहता है। खासकर शहरवासियों के लिए गैस पर खाना पकाने की मजबूरी है।

अन्य साधन जुटाने में खासी दिक्कत आती है। बढ़ती महंगाई से तंग लोगों के लिए यह तनिक राहत तो हो सकती है मगर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें बीते दिनों बेतहाशा बढ़ी थीं जिससे उज्ज्वला जैसी योजना का लाभ लेने वालों के लिए भी सब्सिडी के बावजूद सिलेंडर भरवाना मुश्किल हो रहा था। महिलाओं को यह तोहफा देकर प्रधानमंत्री मोदी संदेश दे रहे हैं कि महिलाओं के जिम्मे घरेलू कामकाज खासकर खाना पकाना है जो लैंगिक विभेदकारी सोच है।

दरअसल, घरेलू खर्च का बोझ तो सीधा उस पर होता है, जो कमाई करता है। यह किसी हद तक उचित कहा जा सकता है कि गैस पर खाना पकाने से पर्यावरण को फायदा होता है। घर में उठने वाले धुएं से भी पूरा परिवार सुरक्षित रहता है। चुनाव के मद्देनजर ही सही पर आमजन को रत्ती भर मदद होने से राहत तो मिलेगी ही।
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment