कैंसर के प्रति बढ़ानी होगी जागरूकता

Last Updated 31 Jul 2023 01:35:29 PM IST

देश में कैंसर से मरने वाले पुरुषों की मृत्यु दर में 0.19 फीसद की कमी आई है, जबकि औरतों में 0.25 फीसद की वृद्धि हुई है।


कैंसर के प्रति बढ़ानी होगी जागरूकता

यह नतीजा भारतीय आबादी में मुख्य तौर पर होने वाले 23 प्रकार के कैंसरों से हुई मृत्यु के आंकड़ों के विश्लेषण का हिस्सा है। 2000-19 के दरम्यान विभिन्न कैंसरों से 1.28 करोड़ भारतीयों की मौत हुई। यह अध्ययन भारतीय विशेषज्ञों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रभाग के सहयोग से किया। इनमें फेफड़े, स्तन, कोलोरेक्टम, लिम्फोमा, मल्टीपल मायलोमा, पित्ताशय, अग्नाशय, गुर्दे और  मेसोथेलीयोमा के कैंसरों से मृत्यु दर में वृद्धि नजर आई।

हालांकि पेट, ग्रासनली, कंठनली, ल्यूकेमिया, मेलोनोमा कैंसरों से मृत्यु दर में गिरावट देखी गई। विशेषज्ञों ने पाया अग्नाशय के कैंसर से सबसे अधिक पुरुष 2.1 फीसद और महिलाएं 3.7 फीसद की मौत में सालाना वृद्धि देखी गई। किसी भी तरह के कैंसर से मरने वाली महिलाओं की संख्या में इजाफा हमारे सामाजिक, पारिवारिक और  व्यवस्थागत सोच पर केंद्रित है। बहुधा अपने यहां अभी भी बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है, जिसे महिलाओं की सेहत पर धन व्यय करना व्यर्थ प्रतीत होता है।

इनमें से अमूमन परिवारों की आर्थिक स्थिति भी अनुकूल नहीं होती। दूसरे अभी भी बड़े अस्पतालों, चिकित्सा केंद्रों और विशेषज्ञ चिकित्सकों तक पहुंच मुश्किल है। लंबी यात्रा कर शहरों/कस्बों तक मरीज को ले जाना-लाना, साथ ही तीमारदारों का हर वक्त सहयोग दुष्कर हो जाता है। उस पर कैंसर के इलाज में मोटी रकम भी खर्च होती है जो पूरे परिवार के लिए चुनौती बन जाती है। विभिन्न अन्य कैंसरों की वृद्धि में आई कमी स्पष्ट संकेत है जागरूकता का। जनचेतना और  व्यापक प्रचार ने आम जन को बचाव के तरीके सुझाए हैं।

रोग की चपेट में आने के पूर्व ही सतर्कता के प्रति लोगों में समझ पनपी है। जो भी कैंसर बढ़ रहे हैं, उनके मूल कारणों के प्रति जनचेतना का प्रसार आवश्यक है। साथ ही, स्वास्थ्य बीमा की जरूरत और उससे मिलने वाली सुविधा पर आम जन में चेतना जरूरी है।

यह भी सच है कि महिलाएं अपनी सेहत को लेकर बहुत लापरवाह होती हैं। उनमें सेहत संबंधी जागरूकता का भाव जगाने का प्रयास होना चाहिए। कैंसर खतरनाक बीमारी है, जगजाहिर है। इसलिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना और बेहतर चिकित्सा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment