नुकसान तो करेगा बिपरजॉय चक्रवात
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Biparjoy Cyclone) के बेहद गंभीर चक्रवात (Cyclone) के रूप में 15 जून की शाम जखाऊ बंदरगाह (Jakhao port) के पास सौराष्ट्र (Saurashtra) तथा कच्छ (Kachch) के तटों को पार करने की संभावना है।
![]() नुकसान तो करेगा बिपरजॉय चक्रवात |
इस दौरान 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है। महाराष्ट्र और गुजरात में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, इस तूफान से काफी नुकसान हो सकता है। इससे गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर जिलों में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। अगर इन क्षेत्रों में 25 सेंटीमीटर से भी अधिक वष्रा दर्ज की जाती है तो आश्चर्य नहीं होगा।
चूंकि साल के इन दिनों में इतनी बारिश नहीं होती इसलिए तेज बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा है। एक दिन पहले यह कराची की तरफ बढ़ रहा था लेकिन इस बीच रास्ता बदल कर यह तेजी से सौराष्ट्र और कच्छ के तटों की ओर बढ़ रहा है। हालांकि कराची पर भी खतरा टला नहीं है, और पाकिस्तानी सरकार ने सेना को मदद के लिए बुला लिया है। जाहिर है कि भारी बारिश और तेज हवाएं चलने से फसलों, घरों, सड़कों, बिजली और निकासी मागरे में बाढ़ आने से खासी तबाही हो सकती है।
इस बीच गुजरात के तटीय इलाकों से 30 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मचारी दिन-रात जुटे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाए। तूफान के असर केवल गुजरात तक सीमित नहीं होंगे। अरब सागर में उठा यह चक्रवात दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश का कारण बन सकता है। सौराष्ट्र और कच्छ के निचले तटवर्ती इलाकों में छह मीटर ऊंची ज्वारीय लहरें आ सकती हैं।
ऐसे इलाकों में लोगों के लहरों की चपेट में आने की आशंका रहती है। इसलिए तेल अन्वेषण, जहाजों की आवाजाही और मछली पकड़ने समेत तमाम गतिविधियों को पूरी तरह रोक दिया गया है। कुछ ट्रेनों का परिचालन रोका गया है, तो कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
अरब सागर से उठने वाले तूफानों से भारत और पड़ोसी देशों का साबका पड़ता रहा है। 1965 से 2022 तक अरब सागर से तेरह तूफान आए हैं। इनमें दो-1996 और 1998-गुजरात तट से टकराए। इसके अलावा, एक तूफान महाराष्ट्र, एक पाकिस्तान, तीन यमन-ओमान से और छह तूफान समुद्र की सतह पर ही कमजोर हो गए। लेकिन बिपरजॉय ने तमाम अंदेशे उमड़ा दिए हैं।
Tweet![]() |