खौफ पैदा करना होगा

Last Updated 27 Feb 2023 01:52:42 PM IST

विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की प्रयागराज में सरेराह हत्या के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है।


खौफ पैदा करना होगा

विपक्ष ने जहां पूरी वारदात के लिए प्रदेश की योगी सरकार को घेरा वहीं विधानसभा में मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए अपराधियों के मनबढ़ के लिए विपक्षी समाजवादी पार्टी को इसका जिम्मेदार बताया। योगी ने दहाड़ते हुए चेतावनी दी कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। स्वाभाविक रूप से किसी गवाह को दिनदहाड़े बम और गोलियां बरसा कर मार देने के बाद सरकार सवालों के घेरे में आएगी ही। सो, योगी सरकार की भी इस मामले में किरकिरी हुई।

सरकार पर ये आरोप लगे कि जब प्रदेश सरकार राज्य से अपराधियों को भागने को मजबूर होने का दावा करती है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दंभ भरती है, तो फिर किसी ऐसे शख्स की हत्या कैसे हो जाती है जो पुलिस सुरक्षा प्राप्त है। दरअसल, प्रदेश में कुछ ही दिन पहले निवेशकों को अनुकूल माहौल देने और उनके लिए रेड काप्रेट बिछाने की भव्य कवायद की गई थी। देश भर को यह संदेश मिला कि उत्तर प्रदेश में व्यापार करने के लिए इस वक्त काफी अच्छा वातावरण है।

ऐसे में अगर इस तरह की वारदात होगी तो निश्चित तौर पर निवेशकों के मन में डर पैदा होगा और वो राज्य में निवेश करने से हिचकेंगे। सरकार को भी इस बात का इल्म है कि अगर सूबे को प्रगति के पथ पर लेकर जाना है तो ऐसे तत्वों पर नकेल कसनी होगी। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने बिना वक्त गंवाए स्पष्ट कर दिया कि समाज विरोधी ऐसे अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने साफगोई के साथ यह दावा भी किया कि भाजपा की सरकार ने ही अपराधियों पर नकेल कसी है।

विपक्षी पार्टी ने तो ऐसे लोगों को सांसद और विधायक बनाकर उन्हें मजबूत आधार दिया है। बहरहाल, यह घटना वाकई हतप्रभ करती है और इसका पटाक्षेप जितनी जल्दी हो, उतना ही राज्य के लिए बेहतर होगा। सत्ता को चुनौती देने वाले ऐसे तत्वों को सलाखों के पीछे पहुंचाने से ही जनता सुकून महसूस करेगी और राज्य में उद्योग धंधे बिना डर-भय के स्थापित होंगे। योगी सरकार के लिए नि:संदेह चुनौती बड़ी है, मगर ऐसी चुनौतियों से पार पाकर ही कोई पार्टी या सरकार जनता का दिल जीतती है। देखना है, यह मसला कितने दिनों में निपटता है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment