रायपुर से हुंकार
कांग्रेस के 85वें महाधिनवेशन के रविवार को समापन अवसर पर पार्टी ने रायपुर की हुंकार के नाम से जारी संकल्प में कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा ने भारत की समावेशी और प्रगतिशील दृष्टि को आगे बढ़ाया है, जहां संवैधानिक मूल्य सर्वोच्च हैं।
![]() रायपुर से हुंकार |
कहा है कि विविधता में एकता, समानता और भाईचारे का संदेश देकर पार्टी ने भाजपा की विचारधारा का स्पष्ट विकल्प प्रस्तुत किया है। महाधिवेशन में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार ने सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है, और विपक्ष की आवाज दबाने के साथ नफरत की आग भड़काई जा रही है। समापन अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजरुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस हर उस दल का साथ देने को तैयार है, जो भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ने को तैयार है। इस कथन के मायने साफ हैं कि मोदीमय भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पूरे दम से 2024 का लोक सभा चुनाव लड़ना चाहती है।
खड़गे ने कहा कि यह ‘नई कांग्रेस’ का आगाज है। हमारे समक्ष तमाम चुनौतियां हैं, लेकिन ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसका समाधान कांग्रेस नहीं निकाल सकती। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से शुरू की गई ‘तपस्या’ को आगे बढ़ाने के लिए नई योजना तैयार करनी चाहिए और वह पूरे देश के साथ इसमें शामिल होंगे। उन्होंने इस तरह की एक अन्य यात्रा का संकेत दिया। बहरहाल, इस साल अनेक राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, और अगले वर्ष लोक सभा के चुनाव।
इसलिए उम्मीद थी कि आगामी चुनावों में मजबूत सत्तारूढ़ भाजपा का दमदारी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस किसी ठोस योजना को लेकर संकल्पबद्ध होगी, लेकिन महाधिवेशन में विचार-विमर्श को देखते हुए कह सकते हैं कि कांग्रेस अभी भी भ्रम की स्थिति में है। बेशक, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा प्रभाव डालने में सफल रही लेकिन उसके वोटों में तब्दील होने की बाबत अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
हालांकि कांग्रेस इसे वोट से जोड़कर नहीं देखना चाहती, लेकिन यह तो देखा ही जाना है कि यात्रा से राहुल की छवि का पार्टी को कितना चुनावी लाभ मिलता है। कहना होगा कि कांग्रेस दरपेश मसलों और मुद्दों पर फोकस नहीं कर पा रही। उसके पास ठोस कार्रवाई योजना का स्पष्ट अभाव है। कहना होगा कि चिंतन-मनन करके भी कांग्रेस कुछ नया नहीं सोच पाई और उन्हीं बातों को ही कहा जा रहा है, जो अब तक कही जाती रही हैं।
Tweet![]() |