गोशाला का विरोध

Last Updated 02 Feb 2022 12:31:37 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में गोशाला और कथित गो अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के निर्णय के खिलाफ छात्र इन दिनों आंदोलित हैं।


गोशाला का विरोध

सोमवार को छात्र संगठनों और कुछ शिक्षकों ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कॉलेज में स्वामी दयानंद गो संरक्षण एवं अनुसंधान केंद्र स्थापित करने का निर्णय विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक सोच और धर्मनिरपेक्ष चरित्र को ध्वस्त करने वाला है। गो अनुसंधान केंद्र महिला छात्रावास के लिए चिह्नित स्थल पर बनाया जा रहा है, जिससे साफ होता है कि फैसला महिला विरोधी भी है।

आंदोलित छात्रों की मांग है कि कॉलेज प्रशासन ने गो-संवर्धन के लिए जो कोष बनाया है, उससे कॉलेज में सीटें बढ़ाई जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र कॉलेज में पढ़ाई कर सकें। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने अपने हालिया पत्र में गो अनुसंधान केंद्र की स्थापना को सही ठहराते हुए कहा है कि यह फैसला कॉलेज को संचालित करने वाले ट्रस्ट के मूल्यों के अनुरूप है। दूसरी तरफ इस फैसले के विरोध में वामपंथी छात्र संगठनों-आइसा, एसएफआई, क्रांतिकारी युवा संगठन आदि-का कहना है कि कॉलेज में गाय रखना धार्मिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने जैसी बात है।

कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रमा शर्मा ने कहा कि छात्र गलत आरोप लगा रहे हैं। गोबर, मूत्र और दूध आदि उत्पादों संबंधी अनुसंधान की गरज से सिर्फ एक गाय यहां रखी गई है। गोशाला नहीं खोल दी गई है, और न ही यहां दर्जनों-सैकड़ों की संख्या में गायें रखी जानी हैं। महिला छात्रावास की जमीन यथावत है, और फिलहाल महिला छात्रावास का निर्माण प्रस्तावित भी नहीं है। डॉ. रमा के मुताबिक, कॉलेज में मासिक हवन होता है, जिसमें गो उत्पादों का उपयोग किया जाता है, जो केंद्र से हासिल हो सकेंगे। सरसरी तौर पर देखें तो यह ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसे लेकर आंदोलन या प्रदर्शन किया जाए।

बड़े संस्थानों और संस्थाओं में कैप्टिव क्षमता की अवधारणा क्रियान्वित की जाती है, जिसके जरिए आंतरिक स्तर पर संसाधन जुटाए जाते हैं, कुछ क्षमता निर्माण कर लिया जाता है। यह केंद्र कॉलेज के स्तर पर एक सुविधा जुटा लेने भर का प्रयास प्रतीत होता है, जिसे बात का बतंगड़ बनाने के अंदाज में भड़काया जा रहा है। धर्मनिरपेक्षता का नाम लेकर छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान डालना शिक्षा पर चोट मारने जैसी बात है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment