आतंक पर अंतिम प्रहार

Last Updated 25 Oct 2021 03:12:33 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा आम लोगों और प्रवासियों की हत्याओं से उपजी केंद्र सरकार की चिंता को प्रदर्शित करती है।


आतंक पर अंतिम प्रहार

ऐसे वक्त में जब माना जाने लगा था कि सुरक्षा बलों की सतर्कता और चौकसी भरी कार्रवाइयां आतंकवादियों पर भारी पड़ने लगी हैं, आतंकवाद में एकाएक उभार, जिसमें लक्षित करके आम लोगों खासकर उन कश्मीरी पंडितों जिन्होंने आतंकवाद के चरम दौर में भी घाटी से पलायन नहीं किया था और घाटी में काम-धंधों की तलाश में आए प्रवासी लोगों को निशाना बनाया गया, सचमुच चिंता की बात है। शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात कर हालात की समीक्षा की और कमियों को लेकर जवाब तलब भी किया।

सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद के पूरी तरह खात्मे की अंतिम लड़ाई छेड़ने के लिए कहा। आतंक और कट्टरता को लेकर अधिकारियों से कड़े सवाल-जवाब किए गए। आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए इस केंद्र शासित प्रदेश में हुए विकास कार्यों की भरपूर तारीफ की। अपने दौरे की शुरुआत शहीद पुलिस इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिवारवालों से मुलाकात से की। मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे अहमद की 22 जून को आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद गृह मंत्री का घाटी का यह पहला दौरा है। शनिवार शाम को ही युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 अगस्त, 2019 का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। यह दिन आतंकवाद, दहशत, भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्ति का दिन था। इसी दिन क्षेत्र में शांति, विकास और समृद्धि के नये युग की शुरुआत हुई। युवाओं से जम्मू-कश्मीर और पाक के कब्जे वाले कश्मीर के हालात की तुलना का आह्वान करते हुए शाह ने उनसे राज्य के विकास में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा।

आतंकियों और उनके मददगारों को सख्त संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांति में खलल डालने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गृह मंत्री ने युवाओं और राज्य के लोगों में उम्मीद जगाते हुए कहा कि संसद में किए गए वादे के मुताबिक जम्मू और कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलेगा और उसके बाद विधानसभा के चुनाव होंगे। कश्मीर के राजनेता चाहते हैं कि परिसीमन को रोका जाए। अब कश्मीर में ऐसी चीजें नहीं रुकेंगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment