सैनिकों के बीच दीपावली

Last Updated 16 Nov 2020 05:15:17 AM IST

दीपावली के अवसर पर सीमा पर ना पाकिस्तान की गोलीबारी रुकी और न उसकी अन्य अवांछित हरकतें।


सैनिकों के बीच दीपावली

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर सीमा पर स्थित लोंगेवाला चौकी पर जवानों के साथ अपनी दिवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने पाकिस्तान और चीन को बिना नाम लिये हुए परोक्ष चेतावनी दी, यदि आजमाया गया तो उन्हें प्रचंड जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों के साथ पिछले सात वर्षो से दीपावली मनाते आ रहे हैं। अगर वह ऐसा कर रहे हैं तो उसके बहुत स्पष्ट संकेत हैं। एक तो प्रधानमंत्री सैनिकों के साथ दीपावली मनाकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं, उनमें देशभक्ति का जज्बा भर रहे हैं और उन्हें किसी भी युद्ध पूर्व स्थिति का सामना करने के लिए सन्नद्ध कर रहे हैं। वह ऐसा करके जहां स्पष्टत: विरोधी विदेशी ताकतों का अपनी सैन्य क्षमता, युद्ध की तत्परता और सीमाओं को सुरक्षित रखने की संकल्पशीलता का संदेश दे रहे हैं तो देश को आंतरिक तौर पर भी किसी भी अवांछित स्थिति का सामना करने के लिए तैयार कर रहे हैं।

वह आंतरिक तौर पर भी यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि सीमा के अंदर किसी भी भारत विरोधी कार्रवाई को सहन नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री के इस रुख से राजनीति के कुछ हलकों में बेचैनी हो सकती है कि प्रधानमंत्री देश को किसी भी समय युद्ध में झोंक सकते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रधानमंत्री भारत की सैन्य शक्ति को जगा रहे हैं। वर्तमान परिस्थतियों में ऐसा करने के अलावा प्रधानमंत्री के पास शायद कोई विकल्प भी नहीं है। पड़ोसी देशों के साथ शांति के प्रयासों के लगातार असफल होते जाने से अब एकमात्र सैन्य विकल्प ही बचता है।

और प्रधानमंत्री मोदी अपने इस विकल्प को कमजोर नहीं करना चाहते। प्रधानमंत्री मोदी के सीमा पर दीपावली मनाने का संदेश सैनिकों के साथ-साथ भारतीय जनता में भी पहुंचता है और न केवल यह उनके प्रशंसकों बल्कि अन्य को भी उत्साहित करता है। निंदकों और आलोचकों की बात छोड़ दें तो देशवासियों को प्रधानमंत्री की यह नवस्थापित परंपरा अच्छी ही प्रतीत होती है। कहने की जरूरत नहीं है कि प्रधानमंत्री का यह कदम उनकी दृढ़ता का भी परिचय दे रहा है तो उनकी लोकप्रियता का भी विस्तार कर रहा है। सेना के जवानों को भी यह अच्छा लगता है कि देश का प्रधानमंत्री उनके बीच आकर दीपावली मनाते हैं और इसके जरिये उनका उत्साह बढ़ाते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment