अमेरिका की नई उम्मीद
अतत: डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को विजेता घोषित कर दिया गया।
![]() अमेरिका की नई उम्मीद |
बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पूरे अमेरिका में जश्न का माहौल है। न्यूयार्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर लोग इकट्ठा होकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन के समर्थन में पोस्टर लहरा रहे हैं। वास्तव में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद ही अमेरिका का उदारवादी समुदाय बेचैनी महसूस कर रहा था।
ट्रंप के विभिन्न अवसरों पर दिए गए बयानों, विचारों तथा ‘अमेरिका फस्र्ट’ की नीति के कारण पूरी दुनिया में अमेरिका की स्थापित छवि भी धूमिल हो रही थी। अमेरिका ने स्वयं को गोरे-काले के भेद के बावजूद एक समावेशी और उदार लोकतंत्र के रूप में खड़ा किया है। ट्रंप के कारण अमेरिका की यह स्थापित परंपरा भी टूट रही थी। अमेरिकी समाज का विभाजन भी गहरा हो रहा था। इस विभाजन को लेकर अमेरिकी समाज बदलाव की चाहत करने लगा था। इसके बाद कोविड-19 महामारी को संभालने में ट्रंप की असफलता ने और उसके कारण अर्थतंत्र में आई गिरावट के प्रभाव ने ट्रंप विरोधी माहौल को और अधिक मजबूती प्रदान की।
इस सबका मिला-जुला परिणाम था कि डेमोक्रेट जो बाइडेन ने भारी मतों से जीत हासिल की। विजेता घोषित होने के कुछ ही देर बाद उन्होंने ट्वीट किया कि अमेरिका, आपने हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए मुझे चुना। इससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आगे का काम मुश्किल जरूर है, लेकिन मैं आपसे मैं वादा करता हूं कि मैं, सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति बनूंगा भले ही आपने मुझे मत दिया हो या नहीं। बाइडेन ने अपने देशवासियों को आश्वस्त भी किया कि वे ऐसे राष्ट्रपति बनेंगे जो देश और समाज को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने की कोशिश करेंगे।
अमेरिका के राज्यों को लाल और नीला के रूप में नहीं देखेंगे बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के रूप में देखेंगे। इससे निश्चित रूप से एक नये और एकीकृत अमेरिका की अपेक्षा करनी चाहिए और यह उम्मीद भी करनी चाहिए कि बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका वैश्विक स्थायित्व में भी मददगार साबित होगा। कमला के रूप में भारतीय मूल की महिला अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद पर पहुंची हैं। उन्होंने भी बाइडेन और अपनी जीत को उम्मीद और एकता, शिष्टता, विज्ञान और सत्य की जीत बताया है। कमला भारत और अमेरिका के बीच निकट सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों का सेतू बन सकती हैं।
Tweet![]() |