सुधार के संकेत
लगता है वैश्विक महामारी कोरोना अब ढलान पर है। देश में बुधवार को कोरोना के 86748 केस आए। हालांकि राहत की बात है कि 85274 मरीज ठीक हो गए।
![]() सुधार के संकेत |
1179 मरीजों की मौत हो गई। वहीं देश में कोरोना से 62,23,519 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि वायरस की चपेट में आने से अब तक 98,678 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से 52 लाख 73 हजार 201 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,40,473 है यानी अब इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है, जोकि अच्छी बात है। वहीं, दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 2.54 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके बावजूद हमें सावधान रहने की जरूरत है। लोगों को यह बात अपने दिलोदिमाग से निकाल देनी होगी कि एक बार कोरोना संक्रमित होने के बाद दोबारा वे बीमार नहीं हो सकते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण दोबारा भी हो सकता है।
और दोबारा कोरोना संक्रमित होने पर पहले के मुकाबले खतरा बढ़ जाता है। कई देशों और भारत के कई हिस्सों में भी दोबारा कई लोगों को इस बीमारी ने अपनी गिरफ्त में लिया है। इसलिए सतर्क और अनुशासित रहकर ही इस जानलेवा बीमारी को हराया जा सकता है। थोड़ी सी लापरवाही से कई लोगों को लेने के देने पड़ गए हैं। वैसे भी कोरोना की मुकम्मल दवा या वैक्सीन आने में अभी लंबा वक्त लगेगा। लिहाजा, सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निदेशरे का पालन करना नितांत आवश्यक है। मसलन; मास्क का हमेशा इस्तेमाल करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, हमेशा हाथ साबुन से धोना और सैनिटाइजर का उपयोग करना ही होगा। इस आदत को सभी को हिदायत के साथ अमल में लाना होगा। इस बात में कोई शक नहीं कि शुरुआत में जो कहर कोरोना ने बरपाया था, उसमें अब कमी दिखने लगी है। हालांकि ये शुरुआती नतीजे हैं। फिर भी नियम-कायदों का पालन करके हम संकट से बचे रह सकते हैं। सरकार भी इसी नाते फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है। अर्थव्यवस्था भी अपनी गति से चलती रहे और खाली हाथों को रोजगार भी मिले; इससे अच्छी बात क्या हो सकती है।
Tweet![]() |