साजिश नाकाम

Last Updated 24 Aug 2020 12:34:07 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सेल ने आईएसआईएस (खुरासान प्रोविंस) के आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान को गिरफ्तार कर दिल्ली-एनसीआर में होने वाली बड़ी आतंकी वारदात को नाकाम कर दिया।


साजिश नाकाम

आतंकी के पास से पुलिस ने दो प्रेशर कूकर, 2 आईईडी और हथियार बरामद किए हैं। स्पेशल सेल के मुताबिक आईएसआईएस के आतंकी का मकसद राजधानी दिल्ली में किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में लोन वुल्फ अटैक करना था।

जो दो कुकर बम बरामद किए गए हैं, वह पूरी तरह तैयार बम थे। वहीं इन आईईडी में करीब 15 किलो विस्फोटक भरा हुआ था। चिंता की बात इसलिए ज्यादा है क्योंकि अगर यह वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहता तो इसका अगला टास्क फिदायिन हमला करने का था, जिसके लिए इसने एक्सप्लोसिव बेल्ट भी तैयार कर ली थी। पुलिस ने भले आसन्न संकट को टाल दिया मगर इसके साथी आतंकवादियों, इसके आकाओं और अन्य मददगारों को तलाशना अब बड़ी चुनौती होगी। यहां जो भी लोग इस आतंकी को लॉजिस्टिक प्रोवाइड करा रहे थे, उन्हें जल्द-से-जल्द ढूंढना ही होगा। आईएस की मदद से जैशे मोहम्मद भारत में खूनखराबा कराना चाहता है। यानी पूरी साजिश में पाकिस्तान की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

त्योहारी सीजन में लोगों को निशाना बनाने की आतंकवादियों की साजिश थी। इस खतरे को देखते हुए खुफिया इनपुट भी जारी किए गए थे। चूंंकि आने वाले महीने पर्व-त्योहार के हैं, लिहाजा जनता को भी चौकस रहने की जरूरत है। इससे पहले स्पेशल सेल ने पिछले साल नवम्बर में असम के गोलपाड़ा जिले से तीन संदिग्धों को दबोचा था। उस वक्त पुलिस ने बताया था कि ये लोग गोलपाड़ा में लगने वाले मेले में बम विस्फोट करना चाहते थे और ऐसा ही काम दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में करना चाहते थे। उस वक्त इनके पास से काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे।

वहीं शनिवार को ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान से सटे पंजाब के तरनतारन जिले में भारत में घुसपैठ कर रहे पांच पाकिस्तानियों को मार गिराया। यानी देश में हिंसा फैलाने की लगातार साजिशें पाकिस्तान रच रहा है। कभी जम्मू-कश्मीर के रास्ते आतंकवादियों को भारत भेजने की बात हो या पंजाब के रास्ते मादक पदार्थ और हथियार सप्लाई करने की साजिश करने की। पाकिस्तान को सबक सिखाना बेहद जरूरी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment