संसद में शाह

Last Updated 13 Mar 2020 04:02:50 AM IST

जैसी कि आशंका थी कि गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी पुरजोर आवाज में पुष्टि की कि दंगे पूर्व नियोजित थे।


संसद में शाह

 हालांकि उन्होंने संसद में यह नहीं कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन के समय भारत सरकार के समक्ष विश्वसनीयता का संकट खड़ा करना और सरकार को बदनाम करना इन दंगों का उद्देश्य था, लेकिन उनका संकेत इसी ओर था। जैसे-जैसे दंगों की जांच पूरी होती जाएगी, ये बातें स्पष्ट तौर पर सामने आती जाएंगी।

भाजपा के नेताओं ने चाहे जैसे भड़काऊ भाषण दिया हो, लेकिन शाह ने दंगों की पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए इसकी शुरुआत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के रामलीला मैदान मे दिए गए भाषणों से बताई। उन्होंने उन सारी उत्तेजनाओं का जिक्र किया जो दंगों की पृष्ठभूमि बनी। इनमें उन्होंने सीएए के विरुद्ध भड़काए गए झूठ और मुसलमानों को गलत तरीके से लामबंद करने को सबसे बड़ा कारण बताया।

उन्होंने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के सिपहसालार वारिस पठान का नाम लेकर उल्लेख किया, जिसने अल्पसंख्यक समुदाय को यह कहकर भड़काया कि पंद्रह करोड़ सौ करोड़ पर भारी पड़ेगा। अमित शाह ने संसद में अपनी बातों को जिस प्रखरता और जिस प्रमाणिकता के साथ रखी उससे कहीं यह प्रतीत नहीं हुआ कि वह अपनी बातों को गढ़ रहे हैं। उनका दंगों को लेकर मानना है कि यह पूर्व नियोजित षड्यंत्र के कारण हुआ, उनके मुंह से यह कहलवा सका कि वे किसी भी दंगाई को नहीं छोड़ेंगे चाहे वह किसी भी जाति, धर्म और पार्टी का क्यों न हो। इसी के तहत उन्होंने यह कार्रवाई करने का स्पष्ट संकेत दिया कि दंगे में हुए संपत्ति की नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी।

अब दंगाई या दंगा जैसी घृणित संरचना करने वाले और अपने कुत्सित उद्देश्यों के लिए सांप्रदायिकता का जहर बोने वाले लोग इससे सबक लेंगे यह तो नहीं मालूम, लेकिन विपक्ष को इससे अवश्य सीखना चाहिए। उसे राजनीतिक अंधविरोध के चलते राष्ट्रविरोधी ताकतों के हाथ का खिलौना नहीं बन जाना चाहिए। अगर उसके पास आंखें हैं तो उन्हें स्पष्ट रूप से देख लेना चाहिए कि पिछले दिनों की घटनाक्रम से मोदी और शाह कमजोर नहीं बल्कि और ज्यादा मजबूत हुए हैं। इससे पहले विपक्ष के पास खेल का कोई मैदान ही न रहे उसे अपने खेल के नियम में बदलाव करना चाहिए और समूची स्थिति पर राष्ट्रहित की व्यापक दृष्टि से अपने विमर्श खड़ा करना चाहिए।
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment