दिवस का श्रेष्ठ उपयोग

Last Updated 10 Mar 2020 01:48:44 AM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रमों ने निश्चय ही महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास एवं आत्मगौरव का बोध कराया होगा।


दिवस का श्रेष्ठ उपयोग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में स्थान बनाने वाली 16 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान प्रदान करना कोई पुरस्कार समारोह नहीं था। संदेश देने की कोशिश थी कि  महिलाएं पुरु षों के मुकाबले कहीं भी कम नहीं हैं। अपनी बदौलत बहुत कुछ करने का माद्दा रखती हैं।

इनमें जितनी महिलाएं शामिल थीं, उनमें सबने अपनी बदौलत ही मुकाम हासिल किया है। अपना लक्ष्य निर्धारित किया और सतत संघर्ष द्वारा उसे हासिल किया। इस नाते वे प्रेरणास्रोत बन सकती हैं। जिन लोगों ने इन महिलाओं का चयन किया वे निश्चय ही बधाई के पात्र हैं। 105 वर्ष की एक महिला साक्षरता मिशन के तहत चौथी कक्षा पास करने के कारण सम्मानित हो रही हैं तो संदेश यही है कि आप यदि पढ़ना चाहती हैं तो उम्र का ख्याल मत करिए।

किसी भी उम्र में आप पढ़ाई कर सकती हैं। निश्चय ही इससे लाखों महिलाओं को प्रेरणा मिली होगी। 103 वर्ष की एथलीट को सम्मानित किया जाए तो इससे कौन प्रेरित नहीं होगा। इसी तरह कश्मीर जैसे अशांत क्षेत्र में महिलाओं को जोड़कर वहां की मूल कश्तकारी को आगे बढ़ने वाली आरिफा जान की कहानी भी दूसरी महिलाओं को प्रोत्साहित करेगा। प्रधानमंत्री ने अलग से इनसे मुलाकात का कार्यक्रम रखकर वास्तव में देश से इनका पूरा परिचय कराया।

राष्ट्रपति भवन में तो सम्मान समारोह की सीमा होती है। प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में इन महिलाओं ने अपनी पूरी कथा बताई। उनकी बातों में चमत्कृत करने वाला आत्मविास था। इन महिलाओं ने यह भी संदेश दिया कि हम सरकार की मदद न मिलने, समाज की बाधाओं का रोना रोकर केवल अपनी कमजोरी का प्रदशर्न करते हैं। साहस करके लक्ष्य की दिशा में काम किया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी। प्रधानमंत्री ने भी अपना सोशल मीडिया अकाउंट एक दिन के लिए महिलाओं को सौंपकर माहौल बनाने की कोशिश की।

इसमें समाज के निचले स्तर पर काम करने वाली महिलाओं ने अपनी बात रखकर अन्यों से भी आगे आने, सहयोग करने की अपील की गई। पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। इतने लोगों तक इनको अपनी बात पहुंचाने का अवसर मिलना सामान्य घटना नहीं है। निश्चय ही आने वाले समय में हम ऐसी महिलाओं को आगे आकर ऐसे काम करते देख सकेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment