पुलिस की बड़ी सफलता

Last Updated 10 Mar 2020 01:46:26 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सही वक्त पर खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से संबंध रखने वाले एक दंपति को गिरफ्तार करके किसी बड़ी आशंकित आतंकी वारदात को टाल दिया है।


पुलिस की बड़ी सफलता

इसे दिल्ली पुलिस की एक बड़ी सफलता के रूप में देख जाना चाहिए।  पुलिस ने इनकी पहचान जहानजेब सामी और उसकी पत्नी हीना बशीर के तौर पर की है। दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। महत्त्वपूर्ण बात यह है कि पति-पत्नी, दोनों पढ़े-लिखे हैं। अलबत्ता, नवजवान लड़के-लड़कियां इनके झांसे में आसानी से आ सकते थे। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने आईएसआईएस की वैचारिक पत्रिका ‘स्वात-अल-हिंद’ (वॉयस ऑफ इंडिया) के फरवरी अंक को  संपादित करने में सहयोग भी किया था। जहानजेब सामी और उसकी पत्नी हीना बशीर प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के गैर-मुस्लिम विरोधी विचारों का प्रचार-प्रसार भी कर रहे थे। इतना ही नहीं, वे मुसलमानों को नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के लिए भारत राज्य के विरुद्ध सशस्त्र संघर्ष करने के लिए भी उकसा रहे थे।

जाहिर है, दिल्ली पुलिस ने इन पर जो आरोप लगाए हैं, वे बहुत खतरनाक और देशद्रोह के मामले से जुड़े हैं। इनका संबंध आईएसआईएस खुरासान प्रोविंस से बताया जा रहा है। लोगों को याद होगा कि अभी पिछले दिनों दिल्ली में जो हिंसा हुई थी उससे आईएसआईएस और अल कायदा के नाम भी जुड़े थे। इन दोनों आतंकी संगठनों ने दिल्ली दंगे की उत्तेजना फैलाने वाली तस्वीरों के जरिए भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार अभियान छेड़ा था। इसका मकसद मुसलमानों को हिंसा के लिए भड़काना था। दुनिया भर के आतंकी संगठनों पर पैनी नजर रखने वाली अमेरिकी पत्रकार रुक्मिणी कॉलिमची ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आईएसआईएस की ओर से सोशल मीडिया पर जारी जेहाद की धमकी को साझा किया था। रुक्मिणी के अनुसार आईएसआईएस भारत की इस्लामिक खलीफा हुकूमत का एक सूबा ‘विलायत-अल-हिंद’ मानता है। इस संगठन ने भारत में जवाबी हिंसा की धमकी दी थी। पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों आरोपित किसके इशारे पर काम रहे थे और दिल्ली में कौन इनकी मदद कर रहा था। इतना तय है कि देश में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment