जनता के बीच भाजपा

Last Updated 23 Dec 2019 02:48:49 AM IST

भाजपा का नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में चलाया जा रहा देशव्यापी अभियान बिल्कुल स्वाभाविक है।


जनता के बीच भाजपा

जिस तरह का वातावरण इस कानून को लेकर बनाया जा चुका है, उसमें एक पार्टी के रूप में उसके पास राजनीतिक तौर पर जनता के बीच जाना सबसे बेहतर विकल्प है। सत्तासीन पार्टी होने के नेता हिंसा, आगजनी और विरोध को लेकर सबसे ज्यादा चिंता उसे ही होनी चाहिए थी। हालांकि सरकार के स्तर पर कानून के बारे में मीडिया में विज्ञापन देकर लोगों की गलतफहमी एवं भ्रम दूर करने की कोशिश हुई, लेकिन उसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिली। दूसरी ओर विपक्षी पार्टयिों ने इसका राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की।

भाजपा को आरंभ में पार्टी मशीनरी को जनता के बीच उतारने को लेकर थोड़ी हिचक थी। कारण, संतप्त वातावरण में असामाजिक तत्व कार्यकर्ताओं को उत्तेजित कर कुछ अनहोनी की साजिश रच सकते थे। लेकिन जो माहौल बन गया उसमें भ्रम और गलतफहमी दूर करने, जनता तक सीधे जाकर कानून का सच बताने और राजनीतिक दलों का राजनीतिक तौर पर सामना करने के उद्देश्य से भाजपा ने यह निर्णय लिया है।

जिले-जिले रैलियां, 10 दिनों में तीन करोड़ परिवार तक पहुंचने तथा 250 पत्रकार वार्ता करने का यह महाअभियान आरंभ हो गया है। अगर आप सरकार में हैं और देश में आपके द्वारा बनाए गए किसी कानून को लेकर संदेह और गलतफहमी हुई या की गई है तो आपकी जिम्मेवारी उसे दूर करने की है। जो काम सरकार को करना है वह सरकार करेगी मगर पार्टी की भूमिका ऐसे मामलों में ज्यादा महत्त्वपूर्ण हो जाती है। भाजपा की सदस्य संख्या को देखते हुए यह माना जा सकता है कि पूरी तरह भले न सही किंतु काफी हद तो वे अपना निर्धारित कार्यक्रम पूरा कर पाएंगे।

जाहिर है, इसका असर भी होगा। हमारी चिंता इस समय किसी तरह हिंसा और आगजनी पर रोक तथा समाज में शांति एवं सद्भाव कायम रखने की है। देश की शासकीय पार्टी होने के कारण भाजपा का दायित्व सबसे ज्यादा है। विरोधी दलों को राजनीतिक जवाब देते हुए भी उसे सतर्क रहना होगा कि किसी तरह समाज की एकता को धक्का न पहुंचे। शायद इसीलिए भाजपा ने विरोधियों के समानांतर धरना आदि का कार्यक्रम नहीं दिया है। एक-एक भाजपा कार्यकर्ता को अपनी महती जिम्मेवारी का ध्यान रखते हुए कि किसी तरह अशांति पैदा न हो, अभियान का हिस्सा बनना होगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment