मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सैनिकों द्वारा सीमा पार कार्रवाई पर पाकिस्तान चाहे जितना हाय-तौबा मचाए, यह उसकी अनावश्यक गोलीबारी का जवाब भर है।
![]() मुंहतोड़ जवाब |
ऐसा तो नहीं हो सकता कि आपकी ओर से गोले बरसाए जाएं, गोलियां चलें और हमारी सेना उससे होने वाली क्षति को चुपचाप देखती रहे।
पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार की जा रही भारी गोलाबारी में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर तो शहीद हुए ही, पांच साल की एक बच्ची सहित दो लोगों की जानें चली गई एवं करीब 24 लोग घायल हो गए। जाहिर है, इसका जवाब दिया गया। चूंकि जवाब इतना तगड़ा था कि पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ। अब वह अमेरिका से बीच-बचाव की अपील कर रहा है।
यह अलग बात है कि अमेरिका ने इसका अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। हमारी सेना की कार्रवाई में ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ में रखिचकरी और रावलाकोट में नियंत्रण रेखा के पास सात चौकियां तबाह हो गई तथा कुछ पाकिस्तानी सैनिकों को जानें गंवानी पड़ीं। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने भारतीय सेना की कार्रवाई में तीन सैनिकों का मारा जाना स्वीकार किया है।
किंतु भारत के पास विकल्प क्या था? जिस तरह से पाकिस्तान भारी हथियारों और 120 एमएम के मोर्टार गोलों से पुंछ में आम नागरिकों को निशाना बना रहा है, उसे सहन करने का कोई कारण नहीं है। पाकिस्तान ऐसा क्यों कर रहा है, इसका विश्लेषण कई बातों की ओर इशारा करता है। जबसे भारतीय वायुसेना ने सीमा पार कर पाक अधिकृत कश्मीर से लेकर खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट पर बमबारी से पाकिस्तानी सेना बौखलाई हुई है। अपनी बौखलाहट वह कई प्रकार से निकाल रहा है।
दो दिनों पूर्व पंजाब से लगने वाली सीमा की ओर उसके लड़ाकू विमान अचानक आ गए जिसे हमारी वायुसेना ने खदेड़ दिया। पाकिस्तान को यह समझना होगा कि भारत अपनी ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं करेगा, लेकिन उसकी ओर से कोई कार्रवाई होगी तो उसका कई गुनी ज्यादा ताकत से जवाब दिया जाएगा ताकि उसे महसूस हो कि भारत को अब घाव देना आसान नहीं है। भारत की इस बदली हुई मन:स्थिति को वह जब तक नहीं समझेगा, अपना ही नुकसान करेगा। इसमें कोई देश उसकी मदद नहीं कर सकता।
Tweet![]() |