कनाडा और श्रीलंका में होगी भिड़ंत

Last Updated 19 Feb 2011 11:22:12 PM IST

श्रीलंका को विश्व कप-2011 के अपने पहले ग्रुप मुकाबले में रविवार को सुरियावेवा के करीब हम्बानटोटे में स्थित महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कनाडा से भिड़ना है.

विश्वकप 2011 के पहले मैच में कनाडा के खिलाड़ी अभ्यास सत्र के दौरान

चार वर्ष पहले फाइनल खेलने वाली श्रीलंकाई टीम कनाडा को किसी भी हाल में हल्के में नहीं ले रही है.

कागज पर ग्रुप-ए का यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा दिखता है लेकिन श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि उत्तरी अमेरिकी देश कनाडा को उनकी टीम हल्के में नहीं लेगी और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएगी.

संगकारा का मानना है कि कनाडा में भारी उलटफेर करने की क्षमता है. अभ्यास मैच में कनाडा ने इसकी झलक दिखाई थी क्योंकि वह इंग्लैंड से सिर्फ 16 रन के अंतर से हारा था.

श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ करना भी उनकी टीम के लिए बेहद जरूरी है और इस कारण से भी यह मैच काफी अहम बन गया है.

श्रीलंका को ग्रुप-ए में मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, केन्या और कनाडा के साथ रखा गया है. पाकिस्तान ने 1992 में विश्व कप जीता था जबकि आस्ट्रेलिया अब तक चार बार इस खिताब पर कब्जा कर चुका है.

दूसरी ओर, कनाडा की टीम इस विश्व कप के जरिए क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ने को ललायित है. उसे पता है कि अगले विश्व कप में उसे खेलने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि आईसीसी ने अगले विश्व कप में टीमों की संख्या 10 तक सीमित कर दी है. इस कारण कनाडा अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगा.

कनाडाई टीम अपने सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी जॉन डेविडसन को यादगार विदाई देना चाहती है. डेविडसन विश्व कप के बाद संन्यास लेने वाले हैं. 40 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2003 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 67 गेंदों पर शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. उस समय यह विश्व कप का सबसे तेज शतक का रिकार्ड था, जिसे बाद में आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने तोड़ दिया था.

श्रीलंका की टीम
कुमार संगकारा : कप्तान :, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, तिलन समरवीरा, चामरा सिल्वा, चामरा कापूगेदारा, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, दिलहारा फर्नांडो, मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस और रंगाना हेराथ.

कनाडा की टीम
आशीष बगई (कप्तान), रिजवान चीमा, हरवीर बैदवां, नितीश कुमार, हिरेल पटेल, टायसन गोर्डन, हेनरी ओसिंडे, जान डेविसन, रूविंडु गुणशेखरा, पार्थ देसाई, कार्ल वाथाम, खुर्रम चौहान, जिम्मी हंसरा, जुबि सरकारी, बालाजी राव.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment