‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हाई अलर्ट पर पंजाब, सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द, स्कूल बंद

Last Updated 08 May 2025 10:12:25 AM IST

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुरक्षा कारणों से पंजाब के सभी सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।


पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि पंजाब के सभी सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

अरोड़ा ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों की सराहना की और कहा कि सभी तीन करोड़ पंजाबी सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, "जब भी देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को खतरा होता है, तो पंजाबी हमेशा आगे आते हैं, यहां तक कि अपनी जान भी कुर्बान कर देते हैं।"

अरोड़ा ने कहा, "पंजाब पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। इसलिए किसी भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। सीमा के निकट सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जनता की सुरक्षा के लिए सरकार ने सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।"

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एसबीएस नगर जिले और जालंधर में बुधवार को होने वाले अपने नशा विरोधी कार्यक्रम स्थगित कर दिए।

अरोड़ा ने कहा कि रक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में पंजाब पुलिस भी पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा, "पंजाब पुलिस भारतीय सेना को पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है तथा भविष्य की तैयारियों पर मिलकर काम कर रही है।"

पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल बृहस्पतिवार को बंद रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए कठोर जवाबी कार्रवाई में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। इसके एक दिन बाद पंजाब में स्कूल बंद रहे।

तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल आठ से 11 मई तक बंद रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि फाजिल्का में भी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment