Pawandeep Rajan Health Update: इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन ICU में शिफ्ट, टीम ने बताया अब कैसी है हालत

Last Updated 06 May 2025 11:59:34 AM IST

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन का 5 मई को एक गंभीर कार एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।


रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के विनर सिंगर पवनदीप राजन का बीते सोमवार को भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में उनके साथ दो साथी भी घायल हो गए थे।

अब पवनदीप की हेल्थ अपडेट के मुताबिक, उन्हें प्राइवेट अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है। पवनदीप को दोनों पैरों में फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट आई है।

पवनदीप राजन की टीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उनके फैंस के लिए हेल्थ अपडेट जारी किया है। पोस्ट में लिखा है, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे। हादसे के बाद उन्हें एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी लगी हैं।"

टीम ने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए आगे लिखा, 'यह उनके सभी प्रशंसकों, परिवार, मित्रों और विश्वभर के शुभचिंतकों के आशीर्वाद और समर्थन का ही परिणाम है कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं। पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया।'

 



गौरतलब है कि यूपी के अमरोहा में पवनदीप की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में उत्तराखंड के रहने वाले सिंगर पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उनके ड्राइवर राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा को भी काफी चोटें आई हैं। उनका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसके बाद फैंस टेशन में आ गए थे और अब उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

सिंगर ने Indian Idol 12 का टाइटल जीता था। साथ ही एक कार और 25 लाख रुपये कैश प्राइज भी अपने नाम किया था। उन्होंने 2 साल की उम्र में ही तबला वादक का खिताब भी जीता था।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment