Chardham Yatra 2025: उत्तरकाशी में गंगोत्री जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 श्रद्धालुओं की मौत, CM धामी ने दिए जांच के आदेश

Last Updated 08 May 2025 10:37:06 AM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।


उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह पौने नौ बजे ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा, "आज बहुत ही दुखद घटना हुई है। एक हेलीकॉप्टर गंगनानी स्थान पर क्रैश हो गया। उसमें 6 यात्री और एक पायलट था...तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया...स्थानीय पुलिस, स्थानीय मजिस्ट्रेट और SDRF की टीम वहां पहुंच गई थी। एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है और उसे एयरलिफ्ट कर लिया गया है...6 लोगों की मृत्यु हो गई है ..."



राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) ने बताया कि हेलीकॉप्टर देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड से यमुनोत्री के खरसाली हेलीपैड के लिए रवाना हुआ था जिसके पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे।

एसडीआरएफ के अनुसार हेलीकॉप्टर 200-250 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में सवार चार लोग मुंबई तथा दो अन्य आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’
 

 


धामी ने कहा, ‘‘प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।’’

भाषा
उत्तरकाशी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment