DPL 2025: कप्तान नीतिश राणा ने दिलाया पश्चिम दिल्ली लायंस को DPL खिताब

Last Updated 01 Sep 2025 02:35:47 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान नीतिश राणा ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का नमूना पेश करते हुए 49 गेंद में नाबाद 79 रन बनाकर पश्चिम दिल्ली लायंस को सेंट्रल दिल्ली किंग्स पर छह विकेट से जीत दिलाकर दिल्ली प्रीमियर लीग खिताब 2025 दिलाया।


जीत के लिये 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस को शुरूआती झटके लगे जब सेंट्रल दिल्ली के गेंदबाजों सिमरजीत सिंह और अरूण पुंडीर ने लगातार विकेट लेकर पांचवें ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 48 रन कर दिया।

इसके बाद कप्तान राणा ने मयंक गुसाई के साथ 42 रन की साझेदारी की।

उसके बा रितिक शोकीन (27 गेंद में नाबाद 42) के रूप में उन्हें अच्छा जोड़ीदार मिल गया। राणा ने अपनी पारी में छह छक्के लगाये। 

इससे पहले सेंट्रल दिल्ली ने 20 ओवर में 173 रन बनाये थे।

राणा ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment